Bihar : प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका, सूचना पर पहुंची पुलिस, जड़े थप्पड़, बाल पकड़कर घसीटा

Viral News of Bhagalpur : भागलपुर के सुल्तानगंज में देर रात प्रेमी के घर धरने पर बैठी एक युवती की महिला थानेदार किरण सोनी ने जमकर पिटाई कर दी. वह युवती को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ती रही. पीड़िता के बाल पड़कर घसीटते हुए अस्पताल पहुंची.
दर असल पूरा मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप का है. मालूम हो कि बीते साल सुलतानगंज थाना के प्राइवेट ड्राइवर मनीष कुमार को अब्जूगंज की रहने वाली साक्षी से प्यार हो गया. उसके बाद प्यार इस कदर परवान चढ़ता है कि दोनों एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं।
इसी बीच दोनों शादी करने का फैसला करते हैं फिर क्या एक प्राइवेट होटल में मनीष ने साक्षी के मांग में सिंदूर भरा और साथ जीने मरने की कसमें खाईं. यह शादी परिवार वालों को नागवार गुजरी और लड़के को साक्षी को रखने के लिए मना कर दिया। इसके बाद देर रात साक्षी प्रेमी मनीष के घर पहुंच गई और जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया.
बताया गया कि साक्षी को भनक लग गई कि मनीष की कहीं और शादी हो रही है. इसके बाद प्रेमी के घर पहुंची थी. पीड़िता ने सुल्तानगंज थाने के प्राइवेट ड्राइवर मनीष पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. जिसका मामला महिला आयोग के न्यायालय में लंबित है. इधर प्रेमी की दूसरी शादी की ख़बर लगते ही प्रेमिका आग बबूला हो गई और उसके घर जा पहुंची. इधर घटना की सूचना के बाद भागलपुर से महिला थानेदार किरण सोनी पहुंचीं. उन्होंने धरने पर बैठी युवती की पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
महिला थानेदार युवती के बाल पकड़कर घसीटते नजर आईं. पुलिस की पिटाई से नाराज युवती ने पुलिस के सामने ही अपने हाथ की नस काट ली. इसके बाद महिला थानेदार ने अपने दल बल के सहयोग से घायल अवस्था में साक्षी को सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस भी आरोपी मनीष कुमार का सपोर्ट कर रही है. महिला थानेदार किरण सोनी ने बताया कि एक केस की वादिनी साक्षी कुमारी हैं. जो अपने प्रेमी के घर धरने पर बैठ गई थी. सुलतानगंज पुलिस द्वारा सूचित किया गया. हम लोग पहुंचे. मोबाइल में ब्लेड रखी थी. इसी बीच उन्होंने नस काट ली. जिससे उसे गंभीर हालत में सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लेकर जा रहे हैं. वहां से बेहतर उपचार के लिए उसे मायागंज अस्पताल भेजा जाएगा।
रिपोर्टः आलोक कुमार झा, संवाददाता, भागलपुर, बिहार
यह भी पढ़ें : दुकानों पर लिखने होंगे दुकान मालिकों के नाम…, यूपी सरकार के आदेश पर सियासी घमासान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप