दिग्गज अदाकारा तबस्सुम गोविल का निधन, 78 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Share

हिंदी सिनेमा जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है। दिग्गज अदाकारा तबस्सुम गोविल का निधन हो गया है । तबस्सुम गोविल का निधन कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुआ है । अभिनेत्री ने 78 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा दिया ।

अभिनेत्री तबस्सुम गोविल के जाने से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर है । वह अपने शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ के लिए लोकप्रिय थीं।  इस शो में वह सिनेमा जगत से जुड़े लोगों से खास बातचीत करती थीं। अभिनेत्री के इस शो को ढेर सारा प्यार मिला था

तबस्सुम गोविल ने दीदार, बैजू बावरा, कॉलेज गर्ल, मुग्ल-ए-आजम, बचपन, गैम्बलर, तेरे मेरे सपने, चमेली की शादी और स्वर्ग जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अरुण गोविल के बड़े भाई विजय गोविल के साथ शादी की थी। पिछले साल वह कोरोना का भी शिकार हो गई थी, हालांकि उसे हराकर वह घर लौट आई थी।