Rajasthan

वसुंधरा राजे सिंधिया ने बढ़ाई BJP की टेंशन, CM गहलोत से मुलाकात की फोटो वायरल

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जहां एक तरफ कांग्रेस की तैयारी जोरो शोरो पर है तो वहीं हर रोज बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की राह आसान नहीं होगी क्योंकि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी के लिए टेंशन बन गई हैं। वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी की परिवर्तन यात्राओं से दूरी बनाई हुई है।

बीजेपी ने चुनावी बिगुल कब का बजा दिया है लेकिन वसुंधरा कहीं नजर नहीं आ रही हैं ना पार्टी ने उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई और ना ही पार्टी की तरफ से उन्हें फ्रंट किया जा रहा है.. और सबसे बड़ी बात तो ये कि पार्टी आलाकमान की तरफ से उन्हें मनाने की भी कोशिश नहीं की गई है। इस सबके बीच वसुंधरा राजे सिंधिया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ एक फोटो वायरल हो रही है। उनकी इस तस्‍वीर ने सियासी हलचल और तेज कर दी है। ये कहना गलत नहीं होगा कि वसुंधरा और गहलोत की ये तस्वीर चुनाव से पहले आग में घी डालने का काम कर रही है।

वसुंधरा ने की सीएम गहलोत से मुलाकात

दरअसल 22 सितंबर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान के उद्घाटन के बाद बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। हालांकि, उन्‍होंने अशोक गहलोत के साथ मंच साझा नहीं किया। लेकिन कार्यक्रम के बाद वसुंधरा ने गहलोत से अलग से मुलाकात की। इसी दौरान एक फोटो खींची गई, जिसमें वसुंधरा और गहलोत साथ बैठे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि राजस्‍थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में लोग इस तस्‍वीर अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। गौरतलब है कि वसुंधरा राजे पिछले दिनों भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल नहीं हुई थीं। इस पर पहले ही कई सवाल उठाए जा चुके हैं। ऐसे में गहलोत से वसुंधरा की मुलाकात ने एक नई बहस छेड़ दी है।

Related Articles

Back to top button