Vande Bharat: पश्चिम बगांल में वन्दे भारत को निशाना बनाकर किया गया पथराव, 4 दिन पहले ही हुई थी लॉन्चिंग

पश्चिम बगांल में वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया ट्रेन को निशाना बनाकर मालदा में पथराव किया गया। इस घटना से ट्रेन को काफी नुकसान हुआ है इस घटना से ट्रेन के कुछ डब्बो के शीशे भी टूटे है। ये पुरी घटना मालदा जिलें के कुमारगंज स्टेशन के पास कि बताई जा रही है। घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गयी,इसी दौरान सफर कर रहे यात्री घबरा गए। वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने NIA से घटना की जाँच कि मांग की है। भाजपा नेता अमित मालविय ने इस घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी पर निशाना साधा है।
रेलवे अधिकारियों ने जाँच के लिए कहा
बताया जा रहा है कि ट्रेन न्यूजलपाईगुड़ी से हावड़ा लौटते हुए, मालदा जिलें के कुमारगंज स्टेशन के पास कुछ लोगो ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। जिसें वन्दें भारत ट्रेन के वील्डशीट और दरवाजों का काफी नुकसान हुआ। रेलवे अधिकारियों ने यह पता लगाने के लिए जाँच के आदेश दिये हैं, कि हमले किए किसने है गौरतलब ये है कि सिर्फ चार दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रसिंग से, देश में चलने वाली सातवीं वन्दें भारत एक्सप्रेंस कि शुरुआत कि थी। जिस दिन पीएम मोदी की माँ हीराबेन पटेल का निधन हुआ था।