Uttarakhand: रामनगर में होने वाली G-20 की बैठक को लेकर धमकी, मामले की जांच, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश

Share

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ने रामनगर में होने वाली जी20 बैठक को लेकर धमकी दी है। एसएफजे के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में धमकी भरे कॉल कई नंबरों पर आए हैं। धमकी के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं।

रामनगर में 28 मार्च से G-20 की बैठक शुरू होने जा रही है। बैठक से पहले खालिस्तान समर्थक प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने जी20 बैठक को लेकर धमकी दी है। पन्नू की आवाज में रिकॉर्डेड कॉल रविवार शाम को कई नंबरों पर आए हैं। इसमें पन्नू ने रामनगर को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए बैठक के दौरान वहां खालिस्तान के झंडे लगाने की बात कही है। साथ ही उसके समर्थकों पर किसी तरह की कार्रवाई होने पर इसकी सारी जिम्मेदारी सीएम की होने की बात कही है।

ये धमकी भरे कॉल सबसे ज्यादा मीडियाकर्मियों और सरकारी कर्मचारियों को आए हैं। मामला संज्ञान में आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी को तत्काल इसकी जांच और जी- 20 कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने मामले की जांच एसटीएफ के सुपुर्द कर दी है। साथ ही खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया गया है।

रामनगर में तीन दिन 28 से 30 मार्च को होने वाली जी20 बैठक में कई देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। ऐसे में बैठक को लेकर प्रतिबंधित संगठन एसएफजे की धमकी के मद्देनजर, सीएम धामी ने सुरक्षा एजेंसिंयों को पूरी तरह अलर्ट कर दिया है। जिससे बैठक के दौरान कोई ऐसी घटना नहीं हो जिससे देवभूमि को लेकर देश दुनिया में कोई गलत संदेश जाए।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 2024 के चुनावी रण को लेकर बीजेपी की तैयारी, संगठन को मजबूत करने में जुटी