Advertisement

Uttarakhand: 2024 के चुनावी रण को लेकर बीजेपी की तैयारी, संगठन को मजबूत करने में जुटी

Share
Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले लामबंद हो रहे विपक्ष से मुकाबले के लिए बीजेपी अपनी संगठनात्मक ताकत बढ़ा रही है। इसके लिए बीजेपी दूसरे दलों में भी सेंध लगा रही है। देहरादून में कांग्रेस और दूसरे दलों के कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। और अब बीजेपी की हल्द्वानी में भी कई नेताओं को पार्टी में शामिल करने की तैयारी है।

Advertisement

2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी को घेरने में जुटी कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ तालमेल बढ़ाने के प्रयास कर रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक कर सभी दलों से एकजुट होने की अपील की है। वहीं विपक्ष की इस लामबंदी को देखते हुए उत्तराखंड बीजेपी अपनी जमीनी ताकत को और मजबूत कर रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में भाजपा, समाज के हर वर्ग में अपनी पैठ बढ़ाने में जुटी है। इसके लिए बीजेपी, विपक्षी दलों में भी सेंध लगा रही है। देहरादून में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस और दूसरे दलों के कई पिछड़े वर्ग के नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि देहरादून के बाद 27 मार्च को हल्द्वानी में भी कांग्रेस सहित दूसरे दलों के कई बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाएगा।

वहीं विपक्षी कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी कितनी भी जोड़ तोड़ कर ले। उत्तराखंड की परेशान जनता 2024 में बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी। विपक्ष जहां एकजुट होकर बीजेपी को घेरने की रणनीति बना रहा है, वहीं बीजेपी इसकी सियासी काट में जमीन पर अपनी ताकत बढ़ा रही है। संगठन की इसी ताकत के सहारे बीजेपी 2024 के चुनावी रण में विपक्षी चुनौती का सामना करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें: Shri Mata Vaishno Devi की 50-60 महिला श्रद्धालुओं से ठगी करने वाला गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *