Uttarakhand: 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

मौसम साफ होने के साथ ही केदारनाथ धाम में यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर पैदल मार्ग पर जमी बर्फ को हटाया जा रहा है।
इस साल की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। 22 अप्रैल के गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा के मद्देनजर प्रशासन, केदारनाथ पैदल मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया है। मौसम साफ होने से रास्ते से बर्फ हटाने के काम में तेजी आई है। इससे पहले फरवरी महीने से ही यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया था।
लेकिन रुक रुक कर हो रही बर्फबारी से प्रशासन को कई बार काम रोकना पड़ा था। मार्च महीने के अंतिम दिनों और अप्रैल महीने की शुरुआत में केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई जिससे काम पूरी तरह ठप हो गया था। बर्फबारी के कारण गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग कुबेर गदेरा के पास बर्फ से ढक गया। कई जगह हिमखंड रास्ते में खिसक गए।इसके अलावा गौरीकुंड से लिनचोली के बीच पैदल मार्ग पर कई जगह पुश्ते और रेलिंग टूट गई। अब मौसम साफ होने के बाद प्रशासन तेजी से बर्फ हटाने के काम में जुटा है।
रास्ते पर जमी बर्फ को मशीनों और मजदूरों की मदद से हटाया जा रहा है। इसके साथ ही टूटी रेलिंग और पुश्तों की मरम्मत की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पिछले साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालु उत्तराखंड आए थे।
केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। इस साल यात्रा में और ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसलिए यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था नहीं हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त करने को कहा है। ऐसे में मौसम साफ होते ही केदारनाथ धाम में प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी करने में लग गया है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मसूरी में मिलेट्स पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ