Uttarakhand: गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट की टीम करेगी बदरीनाथ धाम की दीवारों पर म्यूरल पेंटिंग

Share

भगवान बद्री विशाल के धाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार बदरीनाथ में भगवान विष्णू के विभिन्न अवतारों के भी दर्शन होंगे। गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट के छात्र बदरीनाथ धाम की दीवारों पर भगवान विष्णू के विभिन्न अवतारों के चित्र उकेंरेगे।

27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं जिसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बदरीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार धाम का अलग ही रूप देखने को मिलेगा। बदरीनाथ धाम के रास्ते की दीवारों पर गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट की टीम को म्यूरल पेंटिंग का काम सौंपा गया है।

टीम के सदस्य दीवारों पर भगवान विष्णु के विभिन्न अवतारों के चित्र उकेरेंगे। टीम ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। गोवा कला और संस्कृति निदेशालय की कर्मी क्रांति चारी ने बताया कि टीम में शामिल छात्रों ने पहले ही डिजाइन तैयार कर लिए हैं जिनके आधार पर दीवारों पर पेंटिंग की जाएगी।

वहीं गोवा कॉलेज ऑफ आर्ट के प्रोफेसर गोपाल कुडास्कर ने कहा कि बदरीनाथ में दीवार पर कलाकारी करना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि परिसर की दीवारें अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुई हैं। वहीं बदरीनाथ में म्यूरल पेंटिंग को लेकर छात्र उत्साहित नजर आ रहे हैं।

भगवान विष्णू के धाम बद्रीनाथ की छटा अद्भुत और निराली है। और गोवा से आई टीम, धाम की दीवारों पर भगवान विष्णू के विभिन्न अवतारों के चित्र उकेरेगी, तो बदरीनाथ धाम और भव्य रूप में नजर आएगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले, चारधाम यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं में उत्साह