Uttarakhand: ‘अपना हो या पराया, सबका करेंगे विकास’- सीएम धामी

Share

पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास मंत्र को आत्मसात कर चुके सीएम पुष्कर सिंह धामी, विकास के मोर्चे पर सबको साथ लेकर चलने के प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने विपक्षी विधायकों के क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की है। बैठक के बाद सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है।

प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सीएम पुष्कर सिंह लगातार समीक्षा बैठकें कर विकास कार्यों को गति देने की कोशिश कर रहे हैं। सत्ताधारी दल के विधायक हों या विपक्षी विधायक। सीएम धामी बगैर भेदभाव के सभी विधायकों के क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने गुरूवार को सचिवालय में विपक्षी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में कांग्रेस, बसपा और निर्दलीय विधायकों के क्षेत्र के कामों की समीक्षा हुई।बैठक में यमुनोत्री, बदरीनाथ, प्रतापनगर, चकराता, ज्वालपुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरानकलियर, मंगलौर, लक्सर, खानपुर और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई।

बैठक में विपक्षी विधायकों ने उनके क्षेत्र से संबंधित कुछ मसले भी सीएम धामी के सामने रखे, जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उचित समाधान के निर्देश दिए। बैठक के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं का विकास सरकार की प्राथमिकता बताया। विपक्ष मुख्यमंत्री पर उनकी लगातार उनके विधानसभा क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाता रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री ने विपक्ष से अब ये आरोप लगाने का मौका भी छीन लिया है। उल्टे मुख्यमंत्री की इस पहल ने विपक्ष को भी सरकार के प्रयासों में साझीदार बनने को मजबूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सीएम धामी ने सुनी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की गुहार

अन्य खबरें