Uttarakhand

Uttarakhand: सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस, सपा और सीपीआई ने किया राजभवन कूच

विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के घटक दलों ने आज देश भर में 143 सांसदों के निलंबन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड में भी कांग्रेस, सीपीआई और सपा ने मिलकर सांसदों के निलंबन का विरोध जताया। सुबह 11 बजे कांग्रेस, सीपीआई और सपा के हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकट्ठा हुए, जहां से सभी विपक्षी दल के नेता राजभवन की ओर निकले।

आपको बता दें इस दौरान विपक्ष ने दावा किया कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे, लेकिन विपक्षी दलों के 143 सांसदों को अलोकतांत्रिक रूप से निलंबित कर दिया गया, जिसके विरोध में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राजभवन की ओर कूच किया।

वहीं, पूर्वमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत नेभी राजभवन घेराव मेंभाग लिया। उन्होंने संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन का विरोध करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर मेंलोकतंत्र की हत्या की जा रही है। बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था की हत्या कर चकनाचूर कर रही है। क्योंकि, अपनी और देश की सुरक्षा मेंजो चूक हुई है, उस बात को उठानेवालों को संसद सेनिलंबित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मित्शी इंडिया के CFO ने दिया इस्तीफा, स्कूल की कॉपी पर हाथ से लिखा रेजिग्नेशन लेटर

Related Articles

Back to top button