Uttarakhand: अडानी समूह मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड में अडानी समूह के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बता दें कि कांग्रेस ने आज देहरादून में एलआईसी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अडानी को लाभ पहुंचा रही है और उसे बचाने की कोशिश के रही है।
उन्होंने कहा की हिडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई सरकार बताए की एलआईसी को किसने अडानी के शेयर में निवेश के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: मंत्री गणेश जोशी ने दी अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं