Uttarakhand: चमोली में बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, मचा कोहराम

Share

उत्तराखंड के चमोली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, यहां आकाशीय बिजली गिरने से देवर और भाभी की मौत हो गई है। दोनों घर के अलग-अलग कमरों में थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के सरपाणी नंदानगर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। दोनों आपस में देवर-भाभी थे। तालुरी तोक गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में देवर और भाभी अलग-अलग कमरे में थे, तभी यह हादसा हुआ।

बिजली गिरने से हेमा देवी (33) और जयप्रकाश (29) गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके चलते उन्हें रात में नंदानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर थाने से एक टीम मौके पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: रेल लाइन से जुड़ेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री, रेलवे बोर्ड को भेजी गई फाइनल DPR