उत्तराखंड: आगामी निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, मुख्यमंत्री धामी ने की सांसदों के साथ बैठक

Share

इस साल होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। सीएम आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में बीजेपी सांसदों के साथ निकाय चुनाव तैयारियों पर गहन मंथन किया गया। बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी शामिल रहे।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की उल्टी गिनती चल रही है. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी निकाय चुनाव तैयारी में जुट गई है। निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री आवास पर सांसदों के साथ बैठक कर बैठक की गई। बैठक में नैनीताल सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पौड़ी सांसद तीरथ रावत, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और कल्पना सैनी मौजूद रहे।

बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। साथ ही बूथ प्रबंधन मजबूत करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव के कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव होने हैं।

ऐसे में पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर आयोजित करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए।2 दिसंबर 2023 को निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।इसलिए 2 दिसंबर से पहले निकाय चुनाव कराए जाने हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नवंबर 2023 तक निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य में होने वाले निकाय चुनाव को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। इसलिए सत्ताधारी बीजेपी निकाय चुनाव तैयारी में जोर शोर से जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम ने कहा- ट्रेनिंग से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर, देहरादून में पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

अन्य खबरें