
उत्तराखंड में पिछले काफी दिनों से बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। पिछले पांच दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गंगा सहित अन्य नदियां उफान पर है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से चमोली (Chamoli) में बाढ़ और बारिश की वजह लोगों में त्राहि – त्राहि मची हुई है।
बुधवार को जिले में अलकनंदा नदी (Alaknanda River) के तट पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करंट लगने से कई लोगों की मौत हो गई है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है।
घायलों का इलाज जारी
एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। भर्ती हुए सभी लोगों का इलाज जारी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है। चौकी इंचार्ज बदरीनाथ हाइवे पर तैनात थे। मृत्यु के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि मौसम विभाग ने19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से उत्तराखंड में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन भारी वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है।