
Uorfi Javed Reaction: मणिपुर में हुई घटना पर उर्फी जावेद ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। घटना को लेकर उर्फी ने एक पोस्ट शेयर किया है।
मणिपुर में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट रहा है। जाहिर है ऐसी घटना हमेशा ही नये विवाद को जन्म देती है। यह हर किसी के लिए शर्मनाक है। इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस खौफनाक वीडियो पर बॉलीवुड ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। इस घटना को लेकर उर्फी जावेद ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
उर्फी जावेद अपने बड़बोले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से पीछे नहीं हटती हैं। मणिपुर में हुए मामले पर भी उर्फी ने लिखा है। उन्होंने इस घटना को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है।
उर्फी ने किया ये पोस्ट
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मणिपुर मामले का एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा – “मणिपुर में जो भी हुआ वह सिर्फ मणिपुर के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए शर्मसार है।”

बता दें कि उर्फी जावेद के अलावा दूसरे कई कलाकारों ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी हैं और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है। सोशल मीडिया पर मणिपुर वाला मुद्दा तेजी से उछाला जा रहा है, जाहिर है कि यह वीडियो हर किसी के लिए बहुत ही शर्मनाक है। हम इस घटना की निन्दा करते हैं और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हैं।