Advertisement

Manipur Violence: बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर में हुई हैवानियत पर फूटा गुस्सा, Akshay Kumar से लेकर रिचा चड्ढा तक ने आरोपियों के लिए की कड़ी सजा की मांग

बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर हिंसा पर फूटा गुस्सा

बॉलीवुड सेलेब्स का मणिपुर हिंसा पर फूटा गुस्सा

Share
Advertisement

Bollywood Celebs On Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरा देश आक्रोश में है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है।

Advertisement

मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराने का वीडियो 19 जुलाई को वायरल हुआ था। इस खौफनाक घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हैवानियत भरी घटना को देखकर लोग गुस्से में आग बबूला होकर सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार, रेणुका शहाणे, रिचा चड्ढा सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स का भी इस दिल दहला देने वाली घटना पर गुस्सा फूटा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अक्षय कुमार ने मांगा पीड़ितों के लिए न्याय

खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई खौफनाक घटना पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए ट्विटर पर लिखा, “मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा का वीडियो देखकर हिल गया, निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोषियों को इतनी कड़ी सजा मिलेगी कि कोई भी दोबारा ऐसी भयावह हरकत करने के बारे में न सोचे।“

रिचा चड्ढा ने घटना को बताया शर्मनाक

एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी पर गुस्सा जाहिर किया है। रिचा ने वीडियो को लेकर अपने पोस्ट में इसे “शर्मनाक! भयानक! अधर्म!” करार दिया।

उर्मिला मातोंडकर ने सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल

उर्मीला मातोंडकर ने कहा, मणिपुर की घटना का कड़ा विरोध करते हैं, “मणिपुर वीडियो और इस फैक्ट से शॉक्ड, शेकन और डरी हुई हूं कि यह मई में हुआ और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो सत्ता के नशे में चूर ऊंचे घोड़ों पर बैठे हैं, मीडिया में जोकर उन्हें चाट रहे हैं, मशहुर हस्तियां जो चुप हैं, डियर भारतीय/इंडियनंस हम यहां कब पहुंचे?”

रेणुका शहाणे ने साधा सरकार पर निशाना

एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने हिंसा को कंट्रोल करने में सरकार की विफलता की ओर इशारा किया और सवाल किया कि क्या मणिपुर में अत्याचारों को रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने लिखा, “क्या मणिपुर में अत्याचार रोकने वाला कोई नहीं है? यदि आप दो महिलाओं के उस परेशान  करने वाले वीडियो से अंदर तक नहीं हिले हैं, तो क्या खुद को इंसान कहना भी सही है, भारतीय या इंडियन तो क्या ही छोड़ दें।”

3 मई से हिंसा की आग में झुलस रहा है मणिपुर

बता दें कि मणिपुर में 3 मई से इम्फाल घाटी में केंद्रित मेजोरिटी मेइती और पहाड़ियों पर कब्जा करने वाले कुकी लोगों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ऐसे में यहां दो महिलाओं को नग्न घुमाने के वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है।

ये भी पढ़ें: #Uorfi Against Rural Bharat: उर्फी जावेद ने ग्रामीण भारत को लेकर किया ट्वीट, तो भड़क उठे लोग बोले – तुम्हारे पास कोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *