फैंस की गंदी हरकत पर हंसने की वजह से ट्रोल हुई Urfi Javed, फैशन सेंस को लेकर है Famous

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड और सिजलिंग फैशन सेंस को लेकर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उनकी दीवानगी फैंस के सर चढ़कर बोलती है। इसी बीच उर्फी के साथ सेल्फी लेने आए शख्श ने ऐसी हरकत कर दी जिससे वह हंसने लगी। जिसके बाद यूजर्स ने उर्फी को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
फैन की हरकत से अनकंफर्टेबल हुई उर्फी
सड़क पर उर्फी जावेद पेपराजी को पोज दे रही थीं। इसी बीच उनका एक फैन भागकर आया। उसके मुंह में गुटखा था। सेल्फी लेने के चक्कर में उस शख्श ने उर्फी के सामने सड़क पर गुटखा थूक दिया। इसके बाद शख्श उर्फी को पकड़कर सेल्फी लेने लगता है। जिसके बाद उर्फी जावेद अनकंफर्टेबल दिखाई देती हैं। उसके बाद शख्श की ऐसी हरकत पर जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
वायरल हो रही वीडियो में यूजर्स ने उर्फी को किया ट्रोल
फैन की ऐसी हरकत पर हंसने की वजह से यूजर्स उर्फी को खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने उर्फी को गुस्से में लिखा- हंसने के बजाए, वो उसे इस तरह से सड़क को गंदा करने से मना कर सकती थी। दूसरे यूजर ने लिखा- ये डिजर्व भी करती है यह।तीसरे यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- हंसी नहीं आ रही है, तभी भी हंस रही है।

बिग बॉस ओटीटी में आ चुकी हैं नजर
सीरियल्स से उर्फी को कुछ खास पहचान नहीं मिली। लेकिन जब वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में दिखीं तो लोग उनके फैन बन गए। उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल से लोगों को दीवाना बना चुकी हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वो अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।