UP: पुरानी रंजिश के चलते 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

Share

खबर बदायूं से है जहां जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं मृतक के बेटे की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दें पूरा मामला बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर का है जहां गांव के रक्षपाल यादव की गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चल रही है। रविवार की रात करीब एक बजे कुछ लोग आये और रक्षपाल के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे रक्षपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद एसएसपी बदायूं डॉ ओपी सिंह ने घटना के शीघ्र अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए हैं।वहीं ग्रामीणों से भी घटना के संबंधित जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घटना की जांच शुरू कर दी है।

(बदायूं से सोनू यादवकी रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: फतेहपुर में बदलते तस्वीर की जमींनी हकीकत आई सामने, सुविधाओं के आभाव में परेशान राजकीय पशु चिकित्सालय