UP: शमशान घाट के पास मिला 35 बर्षीय लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में सिंह वाहिनी मंदिर स्थित श्मशान घाट के पास मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे 35 वर्षीय लापता व्यक्ति का शव मिला जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय सुशील रायकवार पुत्र मुन्ना रायकवार बीती 5 मई से घर से लापता था। जिसके बाद आज सुबह 10:00 बजे उसका शव सिंह वाहिनी मंदिर स्थित श्मशान घाट के पास पड़ा हुआ मिला। जैसे ही स्थानीय लोगों ने शव को पड़ा देखा, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार पाठक सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेई,सुरई चौकी इंचार्ज समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। बताया गया है कि मृतक शराब के नशे का आदी था फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट : वरुण गुप्ता
ये भी पढ़ें:UP: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में वादी प्रतिवादी कोर्ट में हुए उपस्थित, 23 मई होगी सुनवाई