जमालपुर में युवक को गोली मारकर फरार हुए अज्ञात बदमाश, इलाके में मचा हड़कंप

Uttar Pradesh: अलीगढ़ से एक सनसनी वारदात सामने आई है। दरअसल, बुधवार यानी (27 सितंबर) की रात मेे कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
विस्तार से पढ़ें
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन इलाके के जमालपुर में बुधवार रात्रि अज्ञात बदमाश एक युवक को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। घटना सूचना राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए JN मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में छुट्टी हुई है।
जानकारी देते हुए घायल के चाचा अकील ने बताया कि घायल युवक जमालपुर के एक निजी चिकित्सालय में काम करता है। बुधवार रात्रि वह अपने काम पर से घर आ रहा था। तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी और मौक़े से फरार हो गए। फिलहाल, घटना के बाद पुलिस द्वारा घायल का इलाज जेएन मेडिकल में कराया जा रहा है। वहीं पुलिस गोली मारने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: रेप पीड़िता किशोरी से फोन पर अश्लील बातें करना इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, ऑडियो हुआ वायरल