
नई दिल्लीः देश में जानलेवा कोरोना वायरस (COVID-19) और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variants) के कहर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच कोविड वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। जिसके खिलाफ चल रही जंग में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 161 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।
मालूम हो कि देश के लोग लगातार कोरोना के खिलाफ लोग जंग जीत रहे है। जिसके बाद अबतक कोविड वैक्सीन की 161 करोड़ 92 लाख 84 हजार 270 डोज़ दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की करीब 161.47 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं।
इसके साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 13.32 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। मालूम हो कि केंद्र सरकार राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त कोविड टीके प्रदान कर रही है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,75,533 सैंपल टेस्ट किए गए, जबकि कल तक कुल 71,55,20,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।