Uncategorized

Silkyara Tunnel Rescue Operation: टनल के बाहर एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैयार.. किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं मजदूर

Silkyara Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को जल्द बाहर निकाला जा सकता है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बारे में जानकारी दी है. कुछ देर पहले ही धामी टनल साइट पर पहुंचे हैं.

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे भी टनल साइट पर मौजूद हैं. वे कुछ देर पहले सिल्क्यारा सुरंग से बाहर आए हैं.

इसके साथ ही सुरंग के बाहर एम्बुलेंस, स्ट्रेचर और डॉक्टरों की टीम भी तैयार खड़ी हैं. मज़दूरों को जैसे ही बाहर निकाला जाएगा, उन्हें डॉक्टर के निरीक्षण में रखा जाएगा. स्वास्थ्य विभाग सुरंग के भीतर ही अस्थायी कैंप बना रहा है. जहां श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच होगी. इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ या जिला अस्पताल ले जाया जाएग.

अंदर फंसे मज़दूर के परिजनों ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि वो बेसब्री से इस पल का इंतज़ार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button