U20 जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप भारत के मोहित ने जीता गोल्ड

अंडर 20 जूनियर एशियन चैंपियनशिप में भारतीय रेसलर मोहित कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल जोड़ दिया।
मोहित कुमार ने फ्रीस्टाइल 62 किलोग्राम कैटोगरी में यह गोल्ड मेडल जीता है। मोहित चाहार ने अपने चाचा सुरेन्द्र सिंह प्रेरित होकर उन्होंने कुश्ती को अपनाया। जयवीर अखाड़ा बुपनियां में कोच जयवीर कोच मन्नू ,कोच संजीत से आठ वर्ष तक प्रशिक्षण प्राप्त कर कुश्ती के गुर सीखें हैं।
मनामा में आयोजित एशियन चैंपियनशिप 2022 में वे रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं तथा जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भी वे कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सुरेन्द्र, विजय, सोनू उर्फ विक्रम, विनोद राहड , प्राचार्य वेदप्रकाश सुहाग सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।