SBI की Multi Option Deposit Scheme के दो फायदे, ब्याज FD वाला, सेविंग अकाउंट की सुविधा

Share

यदि आप निवेश करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपका निवेश लॉक इन पीरियड के बिना हो, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस स्कीम के दो प्रमुख फायदे हैं। पहला, आपको इसमें एक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तरह ब्याज मिलता है, लेकिन यह फंड हमेशा लिक्विड रहता है, जिसका मतलब है कि आप किसी भी समय बिना किसी जुर्माने के पैसे निकाल सकते हैं। इसे आप अपने सेविंग या करंट अकाउंट के साथ जोड़कर खोल सकते हैं और आपको ATM, चेक या ब्रांच के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। यह एक तर्म डिपॉजिट है, जिसका मतलब है कि आपको इसे अपने सेविंग या करंट अकाउंट के साथ लिंक करना होगा।

मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम से जुड़ी खास बातें

  • इस स्कीम में आप अपने डिपॉजिट से 1000 रुपए के मल्टीपल यानी 1,000, 2,000, 5,000, 10,000 रुपए में पैसे निकाल सकते हैं।
  • निकाली गई राशि के बाद बची हुई रकम पर आपको FD के जितना ब्याज मिलना जारी रहेगा।
  • इस स्कीम से आप जब चाहें, जितनी राशि चाहें निकाल सकते हैं। साथ ही, इसमें पैसे निकालने की कोई लिमिट भी नहीं है, यानी आप जितनी बार चाहें, पैसा निकाल सकते है।
  • इस स्कीम में पैसा एक साल से लेकर 5 साल तक के लिए जमा किया जा सकता है।
  • इससे मिले ब्याज की रकम पर आपको प्रचलित दर पर टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) देना होगा।
  • इस स्कीम में नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी है, यानी आप इस स्कीम के लिए नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।
  • हालांकि इस स्कीम को लेने पर भी आपको सेविंग अकाउंट में ऐवरेज मंथली बैलेंस (AMB) मेंटेन करना जरूरी है।

 

बता दें MOD अकाउंट में ऑटो-स्वीप की भी सुविधा है, इसका मतलब है कि आपको एक न्यूनतम थ्रेसहोल्ड बैलेंस और न्यूनतम रिजल्टेंट बैलेंस सेट करनी होगी। जैसे ही आपकी जमा राशि उस लिमिट को पार करती है, बैंक वो अतिरिक्त फंड को ऑटो-स्वीप के माध्यम से FD में जमा कर देता है। इस FD राशि पर आपको नॉर्मल टर्म डिपॉजिट के तरह ही ब्याज मिलता है। न्यूनतम थ्रेसहोल्ड बैलेंस 35,000 रुपए हो सकता है और न्यूनतम रिजल्टेंट बैलेंस 25,000 रुपए हो सकता है।

इसका मतलब है कि जब आपकी जमा राशि 35,000 रुपए को पार करती है, बैंक वो अतिरिक्त राशि को आपके FD में जमा कर देता है, और यदि आपका बैलेंस 25,000 रुपए से कम होता है, तो आपके खाते में वो अतिरिक्त फंड रहता है।

ये भी पढ़ें: IPO 30.61% प्रीमियम पर रत्नवीर प्रिसिजन का लिस्ट, 335 अंक सेंसेक्स में तेजी