Rajasthan

Rajasthan: नाकेबंदी के दौरान ट्रक ने पुलिस कांस्टेबल को बेरहमी से कुचला, CCTV में दिखा दर्दनाक मंजर

Rajasthan: उदयपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक ट्रक ने हाईवे पर पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। पुलिस कांस्टेबल ने नाकेबंदी के दौरान ट्रक रुकवाने की कोशिश की थी। हादसे में कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस कांस्टेबल राजू मीणा उदयपुर के टीडी थाने में तैनात थे। 

 यह है पूरा मामला

अहमदाबाद-उदयपुर हाईवे पर थाने के समीप नाकाबंदी चल रही थी। ट्रक अहमदाबाद से उदयपुर की ओर से आ रहा था। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।

कांस्टेबल की नाकाबंदी के दौरान हाईवे पर ड्यूटी लगी हुई थी। उस दौरान यह हादसा हुआ। ट्रक में क्या भरा हुआ था इस बात की जानकारी अभी किसी के पास नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक में अवैध सामग्री होने की वजह से ट्रक चालक ने पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया। पुलिस सबसे पहले ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि पता चल सके कि उसने ऐसा क्यों किया या फिर लापरवाही से हुआ।

ये भी पढ़ें: 25 सितंबर से शुरू होगी कांग्रेस की जन आशीर्वाद यात्रा, अब PM मोदी और केंद्रीय मंत्री पर साधेगी निशाना

Related Articles

Back to top button