सोना-चांदी में आज तेजी, साढ़े 59 हजार सोना और चांदी साढ़े 72 हजार के करीब पहुंची

Share

आज, 8 सितंबर को, सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं। भारतीय सोने की कीमतें 24 कैरेट के सोने में प्रति 10 ग्राम के लिए 106 रुपए बढ़कर 59,295 रुपए पर पहुंच गई हैं, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 54,314 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत भी बड़ी वृद्धि देख रही है, जो 182 रुपए महंगी होकर प्रति किलोग्राम 71,352 रुपए पर पहुंच गई है, जबकि पहले वो 71,170 रुपए पर थी।

बता दें केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, कुछ महीनों की राहत के बाद महंगाई फिर से बढ़ रही है, जिसका कारण अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरों को बढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। शेयर बाजार के रिकॉर्डों को तोड़ने के बाद, मुनाफा वसूली की दिशा में दबाव है, जिससे सोने में निवेश के लिए ज़मीन तैयार हो रही है।

इस समय सोना 60,000 रुपए से कम और सर्राफा बाजार में 59,500 रुपए से कम है। इस साल, यह 65,000 रुपए तक और जून 2025 तक 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अगर आप अभी निवेश करते हैं, तो दो साल में सोना 27% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

आपका बता दें अगर आप इन दिनों सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना बेचने पर रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी नए हरिपुर घाट का किया शिलान्यास, कहा- विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएगी सरकार

अन्य खबरें