
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का आज (2 अप्रैल) जन्मदिन है। उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। जन्मदिन के मौके पर कपिल शर्मा को सिंगर, कॉमेडियन और फिल्म जगत से जुड़े बड़े सितारे बधाई दे रहे हैं। बता दें कि कपिल आज यानी 2 अप्रैल 2023 को 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। वो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। कपिल शर्मा के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं कि कपिल ने अपने करियर की शुरूआत कैसे की और लॉफ्टर चैलेंज से लेकर कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल और द कपिल शर्मा शो तक का सफर कैसा रहा है।
कपिल शर्मा मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखते थे। उन्होंने अपने शुरूआत के दिनों में काफी संघर्ष किया था। कपिल ने आर्थिक कमजोरी के चलते एक पीसीओ में भी काम किया है। कॉमेडी से भी पहले कपिल को गाना गाने का शोक है। कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी। इसमें उन्होंने जीत हासिल की। शो में जीत हासिल करने पर कपिल शर्मा को 10 लाख रूपए मिले थे। इसके बाद उन्होंने “हंसदे-हंसादे रहो” नाम के पंजाबी शो में काम किया। 2008 में छोटे मियां के साथ ही उस्तादों का उस्ताद नामक एक शो में काम किया। फिर उन्होंने सोनी के कॉमेडी सर्कस में भी 6 सीजन में भाग लिया।
यहां से बदली कपिल की किसमत
साल 2013 में कपिल ने अपना खुद का शो “कॉमेडी नाईट विद कपिल” बनाया, जिसने उनकी किसमत बदल दी। 23 अप्रैल 2016 से सोनी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ आया। यही वो शो है जिसने लोगों के दिलों में जगह बनाई। इस शो पर फिल्म जगत के बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए आते हैं।
फिल्मों में भी किया काम
कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। वैसे तो कपिल शर्मा ने कई फिल्मों में स्पोर्टिंग रोल किया है लेकिन अभी तक उन्होंने 3 फिल्मों में लीड रोल किया है। सबसे पहली मूवी है साल 2015 में आई किस-किसको प्यार करूं, इस फिल्म को लोगों ने पसन्द किया था। इसके बाद साल 2017 में कपिल की फिरंगी रिलीज हुई थी। इसके बाद 17 मार्च 2023 को कपिल शर्मा की ज्वीगेटो फिल्म रिलीज हुई है। हालांकि जो प्यार कपिल को कॉमेडी जगत में मिला वो प्यार और दर्शकों का साथ फिल्मों में देखने को नहीं मिला है।
कपिल शर्मा रहे विवादों में
कपिल शर्मा का दामन विवादों से भी भरा हुआ है, जिसमे सबसे बड़ा विवाद रहा 9 सितम्बर 2016 को कपिल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टैग कर किया गया ट्विट था, जिसमे उन्होंने बीएमसी के द्वारा कथित रूप से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था और साथ ही यह भी कहा था, कि मै भारत सरकार को टैक्स के रूप में एक बड़ी राशी देने वाला जिम्मेवार नागरिक हूँ। कपिल शर्मा के सहयोगी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ भी उनका विवाद हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है।
ये भी पढ़ें: Ajay Devgn ने फिल्म जगत में कैसे की शुरूआत, जन्मदिन आज, जानिए सब कुछ