टीना दत्त Bigg Boss 16 के घर से हुईं बाहर

Share

टीवी के बहुचर्चित शो बिग बॉस 16 के घर को टीना दत्त ने अलविदा कह दिया है। इस हफ्ते शनिवार का वार में फराह खान द्वारा ये शो होस्ट किया गया। इस दौरान फराह ने शालीन को लेकर टीना की जमकर क्लास लगाई। शालीन को टीना के घर से बाहर होने की खुशी इतनी ज्यादा हुई, कि वो घर में नाचती गाती नजर आईं। वहीं दूसरी ओर प्रियंका और अर्चना की शिव- स्टैन से भिड़ंत हो गई।

बताते चलें कि मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें गार्डन एरिया में शालीन शिव, एमसी स्टैन और निमृत के साथ बैठे होते हैं। जारी हुए इस प्रोमो में वो ये कहते नजर आते हैं, कि पहले मैं बहुत उदास था, और अब मैं बहुत अच्छा फील कर रहा हूं।

Bigg Boss 16 में टीना के एलिमिनेट होने से शालीन हुईं खुश

शालीन की ऐसी बातें सुनकर सब हंसना शुरू कर देते हैं। उनकी खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इसके बाद वह कैप्टन रूम में काउच पर चढ़कर डांस करने लगते हैं, इस दौरान एमसी स्टैन भी उनका साथ देते दिखाई देते हैं। फिर वह झाड़ू लगाते हुए भी गाते और नाचते दिखाई देते हैं। ऐसे में ये साफ है कि टीना के एलिमिनेट होने से शालीन काफी खुश हैं।

दूसरी तरफ नए प्रोमो में यह दिखाई दे रहा है, कि प्रियंका और अर्चना की शिव और स्टैन से बहस छिड़ जाती गई। तंज कसते हुए अर्चना कहती हैं कि “अरे ईमान-विमान नहीं है”। इसी बात का पर जवाबी कार्यवाई करते हुए शिव कहते हैं कि देखो बात कौन कर रहा है, खुद का ईमान बेचकर आए हो क्या?

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में Winter Games की तैयारियों में जुटी सरकार, अधिकारियों को निर्देश जारी

फिर क्या था?  इतना सुनते हीं अर्चना ने कहा कि “तुम्हारी तरह नहीं बेचा”। इतने पर स्टैन कहते हैं ये मेरे को ईमान सिखा रही है। इस पर अर्चना कहती हैं- फुट यहां से, तो स्टैन जवाब देते हैं कि अगर फुट गए तो दिखाई नहीं दोगी।

इतने में प्रियंका शिव और स्टैन से कहती हैं कि झूठे इल्जाम लगते हैं, सारे के सारे झूठी बातें करते हैं। इन सबसे शिव और स्टैन को लगता है, कि प्रियंका ने गाली दी है और वह एक्ट्रेस के पीछे गार्डन एरिया में चल पड़ते हैं। वहीं, अब आगे इन चारों की लड़ाई क्या मोड़ लेती है, ये तो आने वाला वक्त हीं बताएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *