अगर आपको दिखते हैं यह लक्षण तो ना करें इग्नोर, हो सकता है डायबिटीज के संकेत

डायबिटीज के संकेत
Share

डायबिटीज कई बीमारियों का घर है। डायबिटीज की बीमारी कई प्रकार की होती है। टाइप-2 डायबिटीज हमारे शरीर के लिए बहुत घातक होती है। इसलिए टाइप-2 डायबिटीज की स्थिति में लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए। इससे ब्लाइंडनेस, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम कई गुणा बढ़ जाता है। अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो यह डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं।

मोटापा होना

मोटापे का डायबिटीज के साथ गहरा संबंध होता है। हालांकि यह जरूरी नहीं कि मोटे दिखने वाले आदमी को डायबिटीज हो लेकिन मोटापा इस बीमारी के होने का संकेत जरूर होता है। ज्यादातर मोटापे से पीड़ित लोग टाइप-2 डायबिटीज से ग्रसित हैं। इसलिए मोटापे पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी होता है। जितने कम मोटे होंगे, आप डायबिटीज के खतरे से उतने ही दूर रहेंगे।

आंखों में धुंधलापन

आंखों से धुंधला दिखाई देना भी डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, मैक्युला आंखों की वह हिस्सा होता है जिसकी मदद से किसी वस्तु को हम देख पाते हैं। पढ़ पाते हैं या किसी चीज की पहचान कर पाते हैं। शुरुआती स्टेज पर अगर इसकी पहचान हो जाती है तो विजन लॉस की दिक्कतों से बचा जा सकता है।

बार-बार पेशाब आना

यदि आपको बार-बार पेशाब आ रहा है तो यह भी डायबिटीज के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, जब किडनी ब्लड को फिल्टर करती है तो उसमें शुगर पूरी तरह अवशोषित नहीं होती है। यूरीन में ज्यादा शुगर होने से डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आता है।

भूख-प्यास बढ़ना

टाइप-2 डायबिटीज का संकेत भूख-प्यास बढ़ने से भी मिलता है। इसमें लगातार पानी पीने के बाद भी लोग डिहाइड्रेटेड महसूस करते हैं। खाना खाने के बाद भी आपको भूख लग सकती है। ऐसा मांसपेशियों को पूरी एनर्जी नहीं मिलने की वजह से होता है।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज की समस्या से छुटकारा दिलाएगा यह आयुर्वेदिक नुस्खा, जरूर अपनाएं

यह भी पढ़ें- पैरों के ये लक्षण होते सकते हैं डायबिटीज के संकेत, न करें इग्नोर

यह भी पढ़ें- डायबिटीज में सुबह-सुबह अपनाएं ये चमत्कारी नुस्खा, तुरंत कंट्रोल होगा शुगर

यह भी पढ़ें- अगर आपके अंदर दिख रहे हैं ऐसे लक्षण, हो सकता है डायबिटीज का खतरा

यह भी पढ़ें- बार-बार प्यास लगना हो सकता है आंत से संबंधित इस खतरनाक बीमारी का संकेत