Advertisement

अगर आपके अंदर दिख रहे हैं ऐसे लक्षण, हो सकता है डायबिटीज का खतरा

Share

डायबिटीज की समस्या होने पर आपको भूख ज्यादा लगती है। इस वजह से शरीर शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इस वजह से खाने से मिलने वाले ग्लूकोज का लॉस होता है और आपको बार-बार भूख लगती है।

डायबिटीज के लक्षण
Share
Advertisement

भारत में डायबिटीज की बीमारी (symptoms of diabetes) बहुत बड़ी आबादी को अपने चपेट में ले रही है। आजकल कम उम्र के लोग भी डायबिटीज की गिरफ्त में आ रहे हैं। ज्यादातर मामलों में मुख्य वजह जीवनशैली में बदलाव है और कुछ मामले जेनेटिक भी होते हैं। डायबिटीज के लक्षण देर से पता चलने पर दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

Advertisement

डायबिटीज के संभावित लक्षण: Symptoms of Diabetes

पेशाब का बार-बार आना

ज्यादा शुगर होने पर किडनी इसे ब्लड से बाहर निकालती है। इस वजह से आपको बार-बार पेशाब जाना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि अलर्ट हो जाएं।

थकान लगना

डायबिटीज के लक्षण (symptoms of diabetes) में यह भी एक लक्षण है। ब्लड शुगर शरीर में ज्यादा होने पर शरीर इसे कम करने के लिए काफी मेहनत करता है। इस वजह से कई बार आपको थकान महसूस होती है।

प्यास लगना

यदि आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है तो इससे शरीर में डिहाइट्रेशन होता है। इस वजह से आपको प्यास ज्यादा लगेगी।

भूख बढ़ जाना

डायबिटीज की समस्या होने पर आपको भूख ज्यादा लगती है। इस वजह से शरीर शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है। इस वजह से खाने से मिलने वाले ग्लूकोज का लॉस होता है और आपको बार-बार भूख लगती है।

वजन कम होना

यदि अचानक आपके शरीर का वजन कम हो रहा है तो अलर्ट होने की जरूरत है। यह संभावित डायबिटीज के लक्षण (symptoms of diabetes) हो सकते हैं।

धुंधला दिखना

डायबिटीज की समस्या होने पर आंखों की रक्त वाहिकाएँ भी क्षतिग्रस्त होती हैं। आपकी आंखों के लेंस में सूजन आ सकती है। इन सबके चलते धुंधला दिखने की समस्या हो सकती है।

पढ़ें- Apple Benefits in hindi: सेब खान के फायदे होते हैं जबरदस्त, How to Eat Apple

पढ़ें- Diabetes Symptoms: मुंह के अंदर दिखें ये 2 लक्षण तो हो सकती है डायबिटीज, तुरंत मिले डॉक्टर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *