ये हमारे राज्य का दुर्भाग्य है, 15 साल रही RJD की सरकार- BJP नेता आर. के. सिंह

Bihar Political Crisis: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आर. के. सिंह (BJP leader R K Singh) ने राजद को लेकर हमला बोला है। उन्होनें कहा ये हमारे राज्य का दुर्भाग्य है, 15 साल राजद की सरकार रही, वे (जदयू) पहले भी राजद के साथ गए थे फिर वापस आए, अब फिर से उनके साथ जा रहे हैं। इसमें बिहार की भलाई नहीं नहीं है। ये विकास की नहीं सत्ता की राजनीति हो रही है।
बता दें कि बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें लगातार तेज है। इस बीच सबकी नजर इस बात पर है कि बिहार में आगे क्या होगा और कौन किसके साथ जाएगा। मौजूदा सीएम रहेगा या कोई नया चेहरा सामने आएगा। इस बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी ने नई सरकार की तस्वीर साफ की है। रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी। इसके साथ ही उन्होंने खेसारी लाल यादव की आवाज में एक वीडियो पोस्ट किया है।
वहीं नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी तरफ से दावा हुआ है कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए (NDA) छोड़ देना चाहिए। बता दें सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा।