Madhya Pradeshमनोरंजन

Shweta Tiwari के ‘ब्रा’ वाले बयान पर मचा बवाल, मंत्री नरोतम मिश्रा ने जांच के दिए आदेश   

टीवी कलाकार श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों भोपाल में एक वेब सीरीज के एनाउंसमेंट और प्रोमोशन लिए आई हुई हैं। सीरीज की प्रमोशन के लिए सारी स्टार कास्ट भोपाल आई हुई है। इसी बीच श्वेता तिवारी ने बवाल मचा देने वाला बयान दे दिया। प्रमोशन के दौरान श्वेता ने मजाक करते हुए कहा कि, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है’

https://twitter.com/Deepsingh_page3/status/1486411319293411328?s=20

श्वेता का इतना कहना था कि ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। मामला जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के संज्ञान में आया तो उन्होंने मामले में जांच के आदेश दे दिया।

मीडिया को दिये बयान में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहते हैं,  श्वेता तिवारी का बयान मैंने सुना और देखा है। मैं बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि जांच कर एक रिपोर्ट मुझे जल्द सौंपी जाए,फिर मामले की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button