Hijab Row: हिजाब विवाद में कर्नाटक बीजेपी के ट्वीट के बाद मचा हंगामा, कहा- हिजाब की आड़, कांग्रेस चढ़ना चाहती है वोटों का पहाड़

Karnataka hijab controversy
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब मामला फिलहाल कोर्ट में है, और मामले की सुनवाई कर्नाटक हाईकोर्ट में जारी है। लेकिन मंगलवार को बीजेपी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट्स के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कांग्रेस पर निशाना साधा गया है और कहा है कि कांग्रेस नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रही है।
सोनिया की कांग्रेस मुसलमान लड़कियों के कंधों पर रखकर चला रही है गोलियां
कर्नाटक बीजेपी की ओर से एक के बाद कई ट्वीट्स किए गए। ट्वीट में कहा गया कि क्यों सोनिया गांधी की कांग्रेस मासूम मुस्लिम छात्राओं के कंधे पर रखकर गोलियां चला रही है। क्या कांग्रेस इतनी कमजोर है?
ट्वीट में आगे कहा गया कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस अपनी रीढ़ की हड्डी मजबूत करे और बीजेपी का चुनावों में सामने से मुकाबला करे। या फिर पार्टी को खुद को समाप्त कर, अधिकारिक रूप से भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन जाना चाहिए।
हिजाब नहीं हमेशा वोटों का ध्रवीकरण थी मंशा
एक अन्य ट्वीट में लिखा, ये बिल्कुल भी आश्चर्यजनक नहीं है कि याचिकाकर्ता ने हिजाब विवाद में यू टर्न ले लिया है। और सुनवाई को मुल्तवी कराने की कोशिश में है जब तक 5 राज्यों में चुनाव नहीं हो जाते।
ये कभी भी इन छात्रों के और हिजाब के लिए नहीं था। ये हमेशा से ही कांग्रेस वोटों का ध्रुवीकरण अपने पक्ष में करना चाहती थी।
हिजाब विवाद की आड़ में छात्राओं को बनाया मोहरा
ट्वीट में लिखा, हमेशा की तरह,कांग्रेस ने #HijabRow के केंद्र में छात्रों को अपने राजनीतिक खेल में मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया है।
इसने अपनी प्रॉक्सी का इस्तेमाल करके हिजाब विवाद को हवा दी और अपने पारिस्थितिकी तंत्र का उपयोग करके एक नरैटिव तैयार इस उम्मीद से तैयार किया कि ये #UttarPradeshElections में वोटों का ध्रुवीकरण कर लाभ उठाएंगे।
चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कर रही है नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल
कर्नाटक बीजेपी के जिस ट्वीट को लेकर विवाद शुरू हुआ है, उसमे लिखा है, हिजाब विवाद में शामिल पांच लड़कियां नाबालिग हैं।
क्या प्रासंगिक राजनीति में बने रहने के लिए कांग्रेस नेता सोनिया, राहुल और प्रियंका नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल कर पछतावा महसूस नहीं करते।
चुनाव जितने के लिए ये कितना नीचे गिरेंगे?
क्या लड़की हूं लड़ सकती हूं का यही मतलब है?
नाबालिग लड़कियों के पते साझा कर बीजेपी ने की शर्मनाक हरकत- प्रियंका चतुर्वेदी
इसी क्रम में इस ट्विटर हैंडल से कुछ नाबालिग़ लड़कियों के पते भी शेयर किए गए हैं।
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कर्नाटक बीजेपी के ट्वीट को शर्मनाक कहा है। उन्होंने लिखा है कि विपक्ष कर हमला करने के लिए नाबालिग लड़कियों के पते शेयर किए जा रहे हैं। क्या लोग समझते हैं कि ये कितने संवेदनशील हैं? प्रियंका चतुर्वेदी ने कर्नाटक के डीजीपी और ट्विटर इंडिया से इस पर कार्रवाई करने की अपील की है. उन्होंने आईटी मंत्रालय से भी दखल की मांग की है।