इंदौर पहुंची फिल्म ‘भेड़ियां’ की टीम, वरुण–कृति को भाया वहां का जायका

मध्य प्रदेश का इंदौर उर्फ मिनी बंबई बॉलीवुड के कलाकारों की पसंद बनता जा रहा है। वे यहां ना सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, बल्कि यहां के फूड कल्चर का भी लुत्फ जमकर उठा रहे। तो वहीं अभिनेता वरुण धवन इंदौर को अपने लिए लकी भी मानते हैं। बता दें एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए बुधवार को इंदौर पहुंचे। जहां अरुणाचल प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म का लीड किरदार भास्कर है। जहां उसे भेड़िया काट लेता है और इसके बाद उसमें कुछ बदलाव आने लगते हैं। वही एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा-फिल्म में मैं हाइली कंफ्यूज्ड दिखूंगी।
वरुण धवन के लिए लकी है इंदौर
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए ये स्टार इंदौर पहुंचे हुए है। वहीं वरुण ने कहा कि इंदौर मेरे लिए लकी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और कृति सेनन देश भर में घूम रहे हैं। बता दें फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होगी। वरुण धवन ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा कि मेरे लिए ये ड्रीम रोल है। 25 नवंबर को ये फिल्म सिनेमा हॉल में आ रही है, इसलिए आप इस फिल्म को देखने जरूर जाएं। इंदौर को लेकर वरुण धवन ने कहा कि इंदौर में उन्हें काफी मजा आ रहा है। यहां खाना भी उन्होंने खाया और एक स्कूल में भी एंजॉय किया।