बुजुर्ग मां को इलाज ना मिलने पर बेटे ने लगाया जाम, बोला- अस्पताल वाले नहीं कर रहे भर्ती

राजस्थान के अलवर से एक मामला सामने आया है। जहां डॉक्टरों द्वारा मां का इलाज ना करने पर नाराज युवक असप्ताल के बाहर सड़क पर मां के साथ लेट गया। जिसके चलते सड़क पर जाम करीब आधा घंटे तक लगा रहा। इस दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की सूचना के बाद ट्रैफिक थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर समझाइश की। इसके बाद जाम खुलवाया गया।
जाम लगाने वाले राजू निवासी जावली ने बताया कि मां प्रेम देवी की नस पककर फूट गई और उसकी तबीयत खराब होने पर वह अपनी मां प्रेम देवी को लेकर अलवर जिला अस्पताल आया, जहां उसने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने उसकी तबीयत खराब होने पर प्रेम देवी को भर्ती नहीं किया। जिस पर वह अपनी मां प्रेम देवी को लेकर जिला अस्पताल के बाहर गेट पर आया और दोनों ने रोड पर लेटकर जाम लगा दिया।
पीड़ित का आरोप है कि उसकी मां प्रेम देवी की तबीयत खराब होने पर ही वह जिला अस्पताल में उसे अपने साथ लेकर आया था। यहां पर डॉक्टरों ने उसकी मां को भर्ती नहीं किया और बाहर भेज दिया। जिस पर उसने परेशान होकर अपनी मां को साथ लेकर सड़क जाम की, ताकि सरकार को पता चल सके। एक ओर राज्य सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही है। वहीं, अलवर जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों द्वारा उसकी मां को भर्ती नहीं किया गया।
ये भी पढ़े: Rajasthan: दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबंध, किए 6 दुकड़े, बगीचे में दफनाकर लगाया पौधा