Uttarakhand

कांच की होगी जिसकी फुटपाथ, ऋषिकेश में बनने जा रहा है एक ऐसा अनोखा पुल

Uttarakhand News: अगले वर्ष जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में बजरंग सेतु नाम के एक अनोखे पुल का निर्माण कार्य खतम हो जाएगा। आपको बता दें कि 68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 132.50 मीटर स्पान के इस पुल का निर्माण कार्य पिछले वर्ष जनवरी से शुरू किया गया था। करीब 57 मीटर ऊंचाई वाले इस पुल का 70 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।

इतना काम हो चुका है पूरा

लक्ष्मण झूला पुल के पास बजरंग सेतु का निर्माण किया जा रहा है। जिसका करीब 70 फीसदी कार्य पूरा भी हो चुका है। लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर के अधिकारियों का कहना है कि पुल का स्ट्रक्चर चंडीगढ़ में तैयार कर दिया गया है। जिसके अधिकांश पार्ट्स भी पहुंच चुके हैं।

इस वजह से रह गया है अभी पुल का काम अधूरा

लेकिन अभी इस पुल का कुछ सिविल वर्क रह गया है। इस वजह से ये पुल अभी तैयार नहीं हो पाया है। इस वर्ष के दिसंबर तक काम के पूरे हो जाने की बात कही जा रही है। अगले वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह से पुल पर आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि, पुल का निर्माण इसी साल जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य था।

कांच का होगा इस पुल का फुटपाथ

बजरंग सेतु ऋषिकेश क्षेत्र का एक नायाब पुल होगा। इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए पुल के दोनों ओर कांच के फुटपाथ होंगे। दोनों किनारों पर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ 65 एमएम मोटे कांच से बनाए जाएंगे। वहीं पुल के टावर पर केदारनाथ धाम की आकृति होगी। कांच की फुटपाथ वाला यह उत्तर भारत का पहला पुल होगा। पुल पर हल्के चौपहिया वाहन भी चलेंगे।

ये भी पढ़ें: नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, 50 लाख का नकली समान बरामद

Related Articles

Back to top button