सनी देओल की Gadar 2 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा थिएटर..

गदर 2 रिव्यू
Gadar 2 Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। फिल्म देखकर लोग इमोशनल हो गए हैं।
सनी पाजी और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। और इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘गदर‘ के 22 साल बाद इसका सीक्वल आ रहा है। खास बात यह है कि फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट ही नजर आने वाली है। जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं। हाल ही में सनी और अमीषा ने इंडियन आर्मी के लिए स्क्रीनिंग रखी थी। जिसके बाद फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है।
‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग दिल्ली में इंडियन आर्मी और उनकी फैमिली के लिए रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल हुई थी। खास बात ये है कि इंडियन आर्मी को सनी देओल की गदर 2 बहुत पसंद आई है।
फिल्म देखकर आंखें हुई नम
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन आर्मी के कुछ लोगों ने अपने परिवार के साथ फिल्म देखी। स्क्रीनिंग के दौरान आंसुओं और तालियों की गड़गडाहट के बीच फिल्म के मेकर्स उनके रिएक्शन को देखकर बहुत खुश थे। उन्होंने सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग की तारीफ की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग को बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला है। बल्कि गदर एक प्रेम कथा से भी अच्छा। स्क्रीनिंग में वो लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जो रिस्पॉन्स मिला वो एनर्जेटिक और पॉजिटिव है।
ये भी पढ़ें: इस मजबूरी में अतरंगी कपड़े पहनती हैं Uorfi Javed? बोलीं – ‘जो भी चीज मेरे घर पालने में…’