Bihar

उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को लेकर विवाद जारी, परिवारवाद और काउंटिंग एजेंट बनना बना चर्चा का विषय

Bihar News : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को लेकर विवाद लगातार जारी है. विपक्ष ने दो अहम मुद्दे उठाए हैं, एक तो बिना एमएलए या एमएलसी के मंत्री बनाए जाने का दूसरा दीपक प्रकाश के काउंटिंग एजेंट बनाए जाने का. इसी विवाद के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार 24 नवंबर, 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

नीतीश की पुरानी सलाह साझा की

इस पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा भाई बताते हुए उनकी कही हुई एक बात साझा की है. कुशवाहा ने लिखा, “कभी-कभी बड़ों की कही बातें याद रखना चाहिए. आज अचानक नीतीश जी की एक पुरानी बात याद आई, सोचा आपसे भी साझा कर दूं. नीतीश जी ने कहा था-‘खाना खाते समय मक्खियां भिन-भिन करेंगी, चिंता मत कीजिए. बाएं हाथ से उन्हें भगाते रहिए और दाएं हाथ से खाते रहिए.”

पोस्ट में सीधे दीपक या विपक्ष का जिक्र नहीं

उपेंद्र कुशवाहा के इस पोस्ट में सीधे उनके बेटे दीपक प्रकाश या विपक्ष का जिक्र नहीं है, लेकिन संदर्भ साफ तौर पर उनके बेटे और विपक्ष से जुड़ा है. दीपक प्रकाश हाल ही में पंचायती राज मंत्री बने हैं, जबकि विपक्ष लगातार परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा पर हमला कर रहा है. ऐसे में इस पोस्ट के माध्यम से कुशवाहा ने अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष को जवाब देने की कोशिश की है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुरानी कही हुई बातों का सहारा लिया है.

बेटे को मंत्री पद दिलवाया

परिवारवाद के आरोपों के तहत उपेंद्र कुशवाहा पर इसलिए भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी स्नेहलता को भी चुनावी मैदान में उतारा था, जो जीत गईं. वहीं, शपथ ग्रहण के दिन कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को पंचायती राज मंत्री का पद दिलवाया. इस तरह एक तरफ पत्नी की जीत और दूसरी तरफ बेटे की मंत्री पद पर नियुक्ति से विपक्ष ने उन्हें परिवारवाद के निशाने पर रखा है.

वहीं, दूसरी ओर दीपक प्रकाश ने निर्दलीय प्रत्याशी रामायण पासवान के काउंटिंग एजेंट के रूप में काम किया था. पासवान की जमानत जब्त हो गई थी और उन्हें कुल 327 वोट मिले थे. इस कारण भी दीपक प्रकाश को घेरा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 25 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे, CM रेखा गुप्ता ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button