रामपुर पथराव कांड मे शामिल दस हजार के इनामी आरोपी सहित 3 और आरोपी गिरफ्तार

Share

सहसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में रात्रि के समय कावड़ यात्रियों पर हुए पथराव व लाठी डंडों से हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर अभी तक 31 लोगों की पहचान होने पर पुलिस द्वारा उनको पकड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।

 एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने सहसपुर थाने में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि थाना पुलिस द्वारा दस हजार के इनामी सहित तीन लोगों जिसमें 1- शाहनवाज पुत्र शाहिद निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई देहरादून स्थाई पता नरेला दिल्ली, 2- समीर उर्फ समर पुत्र लियाकत अली निवासी शंकरपुर गुर्जर बस्ती रामपुर थाना सहसपुर, 3- सावेज पुत्र इसरार निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून स्थाई पता कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कावड़ यात्रा पर हुए पथराव को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक 31 लोगों को चिन्हित किया गया है जिसमें से 6 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जबकि 9 लोगों द्वारा न्यायालय से अंतरिम जमानत ले ली गई, वहीं बाकी चिन्हित किए लोगों को पुलिस द्वारा पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

रिपोर्ट : प्रविन्द्र तुली

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: वन विभाग टीम ने पकड़ा लिसा उत्पाद से भरा टैंकर