Advertisement

Uttarakhand: वन विभाग टीम ने पकड़ा लिसा उत्पाद से भरा टैंकर

Share
Advertisement

टनकपुर शारदा रेंज वन विभाग की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता। आपको बता दें कि वन विभाग कक्राली गेट वन विभाग के बेरियल पर चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को रोका गया। उस पर शक होने पर जब उसकी जांच की गई तो टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल भरा पाया गया।

Advertisement

शारदा वन रेंज वन क्षेत्राअधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। ड्राइवर से मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर जिला अल्मोड़ा के दनया के समीप बनौली क्षेत्र से लाकर टनकपुर के रास्ते हल्द्वानी ले जाया जा रहा था। टनकपुर पहुंचने तक कई सारी वन विभाग की चौकियां व पुलिस चौकिया को चकमा देते हुए ड्राइवर टनकपुर तक सुरक्षित टैंकर को ले आया। लेकिन शारदा रेंज टनकपुर वन विभाग की टीम की पैनी नजर से नहीं बच पाया। पकड़े गए माल की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है।

इस मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए वन क्षेत्राधिकारी शारदा रेंज पूरन चंद जोशी ने बताया कि चंपावत की तरफ से आ रहे टैंकर को हमारे द्वारा रोका गया ड्राइवर की हरकतों को देखते हुए हमे शक हुआ तो हमने उसकी जांच करी और जांच में देखा गया कि टैंकर के अंदर लिसा उत्पाद बरोजा व तारपीन तेल भरा हुआ है। जिसको हमने तुरंत पकड़ कर अपने परिसर में खड़ा कर दिया। हमारे द्वारा जब उसके माल की पूरी जांच की गई तो माल कीमत लगभग 9 लाख रुपए के आसपास आ रही है। इस पर वना अधिनियम के अंतर्गत जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

रिपोर्ट-अशोक सरकार

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: इन चार जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें