मंत्रालय बंटवारे पर बोले तेजस्वी… कहीं न कहीं झुंझूना थमा दिया गया

Tejashwi in Patna
Tejashwi in Patna: पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकार गठन और उसमें बिहार की सियासी पार्टियों की भूमिका पर अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि इस बार बिहार की सियासी पार्टियां निर्णायक भूमिका में हैं. ऐसे में विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए. वहीं एलजेपी(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने विभाग आवंटन के बाद अपनी बात रखी.
पटना में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, इस बार बिहार निर्णायक भूमिका में है, नीतीश कुमार व बाकी लोगों को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करनी चाहिए, इसके साथ ही पूरे देश में जाति आधारित गणना करानी चाहिए। इस बार PM मोदी इधर-उधर बोलकर निकल नहीं सकते क्योंकि विपक्ष बहुत मजबूत भूमिका में है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे पर कहा, यह प्रधानमंत्री के ऊपर है कि वे किसे कौनसा विभाग देते हैं लेकिन जिस बिहार की वजह से वे प्रधानमंत्री बने हैं, उसी बिहार के लोगों को जब मंत्रालय दिया गया तो कहीं न कहीं झुंझूना थमा दिया गया।
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाए जाने पर कहा, प्रधानमंत्री द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं निभाऊंगा और मुझे एक ऐसे विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जिसका मैंने अपने विज़न दस्तावेज में भी उल्लेख किया था.
उन्होंने कहा, हमारा कृषि प्रधान देश है. ऐसे में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि किसान जो उत्पादन करते हैं उसका प्रसंस्करण, पैकेजिंग और मार्केटिंग बढ़िया हो. यह देश में न सिर्फ बड़े तादाद में रोजगार के अवसर देंगे बल्कि आने वाला समय इस विभाग का है. आज का समय प्रसंस्करण का ही है. मुझे लगता है कि भारत में इसका बहुत बड़ा दायरा है और देश के विकास में इसका बहुत बड़ा योगदान होगा.
यह भी पढ़ें: फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी रीवा के दंपति की कहानी, शौचालय बनने पर ही पत्नी ने ससुराल आने की ठानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप