चार जुलाई को भारत पहुंचेगी इंडियन क्रिकेट टीम, जानें शेड्यूल…

Team India
Team India : भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम बारबाडोस से भारत के लिए रवाना हो चुकी है. बताया गया कि वह सुबह तकरीबन पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं दिल्ली पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम का शेड्यूल बिजी रहने वाला है. बता दें कि बारबाडोस में चक्रवाती तूफान के चलते अभी तक टीम इंडिया भारत वापस नहीं लौट सकी थी.
फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस खुशी को भारतवासियो ने उसी दिन खूब सेलिब्रेट किया. अब भारतीय टीम भारत आने वाली है. हालांकि भारत आने के बाद फिलहाल टीम को आराम नहीं मिलेगा. क्योंकि बधाई और जश्न का सिलसिला जारी रहेगा.
बताया गया कि टीम भारत पहुंचने के बाद पीएम मोदी से मुलाकात करेगी. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मुलाकात कितनी लंबी होगी. वहीं सूत्रों की मानें तो टीम सुबह 11 बजे करीब पीएम मोदी से मुलाकात करेगी. पीएम मोदी उन्हें बधाई देंगे.
वहीं इसके बाद टीम इंडिया को मुंबई जाना होगा. वहीं खुली बस में ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया मुंबई में घूमेगी. टीम कहां से कहां तक घूमेगी इसको लेकर अभी रोड मैप का कोई अपडेट नहीं है. वहीं बारबाडोस में जब बोइंग 777 विमान ने लैंड किया तो वहां के कर्मी अचंभित थे. उनका कहना था कि उन्होंने इससे पहले इतना बड़ा विमान नहीं देखा.
बता दें कि तूफान के चलते बारबाडोस में केवल टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि उनके साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह अन्य स्टाफ और कुछ पत्रकार भी फंस गए थे. अब सभी एक ही प्लेन से वापस भारत आ रहे हैं. टीम इंडिया के स्वदेश लौटने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
यह भी पढ़ें: विपक्ष के वॉकआउट पर बोले सभापति धनखड़ ‘मुझे नहीं, बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाई’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप