टाटा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, Tiago की कीमतों में कंपनी ने 20 हजार रुपये तक का किया इजाफा

Share

कारों का शौकिन रखने वालों के लिए टाटा ग्रुप ने अपने ग्राहकों बड़ा झटका दिया है। ऐसे में टाटा द्वारा उठाया गया ये कदम क्या ग्राहकों में कटौटी को न्योता दे सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे है टाटा की कारों की, बता दें टाटा ने त्योहारों के सीजन खत्म होने के साथ ही अपने कुछ कार के कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपनी पॉपुलर और एंट्री लेवल हैचबैक Tiago की कीमत में इजाफा कर दिया है। टाटा ने टियागो की कीमतों को 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक बढ़ा दिया है।

Tiago के किस वेरिएंट पर कितने रुपये बढ़े

कंपनी ने टियागो के पेट्रोल वेरिएंट और सीएनजी के सभी मॉडलों की कीमतों को बढ़ा दिया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल कीमतें बढ़ाने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। लेकिन माना तो जा रहा है कि सप्लाई चेन में आ रही प्रॉब्लम्स और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के चलते ही ये फैसला लिया गया है। वहीं अब Tiago खरीदने पर ग्राहकों को ज्यादा कीमत देनी होगी। आइये आपको बताएं Tiago के किस वेरिएंट पर कितने रुपये बढ़ाए गए है।

-एनआरजी एक्सटी की कीमत 8 हजार रुपये बढ़ाई गई है, ये पहले 6,41,900 की थी जिसे 6,49,900 रुपये कर दिया गया है।

-एनआरजी वेरिएंट की कीमत में 7 हजार रुपये का इजाफा किया गया है, इसकी कीमत 6,82,900 से 6,89,900 रुपये हो गई है।

-एक्स जेड प्लस वेरिएंट पर भी 7 हजार बढ़े हैं और इसकी नई कीमत 6,89,900 हो गई है।

अन्य खबरें