Tamil Nadu: दो दलित युवकों को निर्वस्त्र कर पेशाब किया, छह लोगों ने जाति पूछकर पीटा,6 गिरफ्तार

Share

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में दो दलित युवकों पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 30 अक्टूबर को घटना हुई है।

बुधवार (1 नवंबर) को पुलिस ने बताया कि दोनों दलित युवकों से आरोपियों ने पहले उनकी जाति पूछी। फिर हिंसा करने लगे। युवकों को आरोपियों ने सुबह से रात तक बंधक बनाकर रखा।

दोनों से लूटपाट के बाद सभी आरोपी भाग गए। आरोपियों की पहचान पलायमकोट्टई के रहने वाले पोन्नुमनी (25), नल्लामुथु (21), आयिरम (19), रामर (22), शिवा (22) और लक्ष्मणन (22) के रूप में की गई है।

नदी से लौटने के दौरान युवकों ने मारपीट की

पीड़ित युवा ने बताया कि वे घटना के दिन दोनों थमिराबरानी में नहाने गए थे। वे वापस लौटते समय आरोपियों ने उन्हें रोका। नदी के किनारे सभी लोग बैठकर शराब पी रहे थे। आरोपियों ने उनके घर का पता और जाति पूछा।

आरोपियों ने दोनों युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा जब वे बताया कि वे अनुसूचित जाति से थे। नशे में धुत आरोपियों ने दलित युवकों के कपड़े फाड़ कर उन पर पेशाब किया।

ये भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा से एथिक्स कमिटी करेगी पूछताछ आज, गृह, IT और विदेश मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट दी