Advertisement

महुआ मोइत्रा से एथिक्स कमिटी करेगी पूछताछ आज, गृह, IT और विदेश मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट दी

Share
Advertisement

TMC सांसद महुआ मोइत्रा आज गुरुवार यानी आज लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में पेश होंगी। गृह, आईटी और विदेश मंत्रालयों ने कमिटी को रिपोर्ट दी है। उनसे भी इन्हीं के आधार पर पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आईटी मिनिस्ट्री ने कमेटी को बताया कि उनकी आईडी से कम से कम 47 बार दुबई में लॉगिन किया गया था। 26 अक्टूबर को हुई बैठक के बाद कमिटी ने तीनों मंत्रालयों से सूचना मांगी थी। साथ ही, कमेटी ने जांच की कि क्या लॉग-इन और उसके स्थानों के आईपी एड्रेस समान थे या नहीं।

उधर, दिल्ली रवाना होने से पहले महुआ ने कहा- 2 नवंबर को सारे झूठ ध्वस्त कर दूंगी। भाजपा मुझे तुरंत जेल में डाल देती अगर मैंने कोई पैसा लिया होता। भाजपा संसद से मुझे सस्पेंड करना चाहती है। वास्तव में, वे मेरे बाल भी बांका नहीं कर सकते। एथिक्स कमेटी क्रिमिनल जुरिसडिक्शन नहीं करती है। उन्हें इस मामले की जांच करने का अधिकार नहीं है। इन्वेस्टिगेशन एजेंसियां ऐसा करती हैं। दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया है।

महुआ ने हीरानंदानी-देहाद्राई को क्रॉस एग्जामिन करने की मांग की

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को क्रॉस एग्जामिन करने की मांग की है। 31 अक्टूबर को उन्होंने लोकसभा की एथिक्स कमेटी को पत्र भेजा। इसमें TMC सांसद ने कहा- हीरानंदानी और देहाद्राई ने मेरे खिलाफ लगाए आरोपों का सबूत नहीं दिया है। यही कारण है कि मैं दोनों को क्रॉस एग्जामिन करने का अधिकार रखना चाहता हूँ।

19 अक्टूबर को हीरानंदानी ने कमेटी को हलफनामा देकर कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा को संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत दी थी। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को अपना लॉगिन पासवर्ड दिया था। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके बदले में पैसे या महंगे गिफ्ट लिए।

ये भी पढ़ें: Mahoba: बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में कूदे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, खून से लिखी PM मोदी को खत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *