Advertisement

Mahoba: बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में कूदे यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, खून से लिखी PM मोदी को खत

Share
Advertisement

बुंदेलखंड अलग राज्य आंदोलन में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह भी खुलकर आ गए। वे महोबा के आल्हा चौक में बुंदेली समाज के काला दिवस कार्यक्रम में माथे पर काली पट्टी बांधकर शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रिकार्ड 34वीं बार खून से खत लिखकर बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे बुंदेलों के पक्ष में उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल नहीं चाहते कि बुंदेलखंड राज्य बने। वे इसके खिलाफ हैं पूर्व डीजीपी ने केंद्र सरकार से बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग की है।

Advertisement

दरअसल आपको बता दें कि महोबा में बुंदेली समाज आंदोलन कर बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग कर रहे है अब इस आंदोलन में यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह भी कूद पड़े है। आज आल्हा चौक के अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेली समाज के सदस्यों ने काले कपड़े पहने और अपने माथे पर काली पट्टी बांधकर एक नवंबर, 1956 के उस सबसे त्राषदीपूर्ण दिन को याद किया जब बुंदेलखंड के दो टुकड़े कर भारत के नक्शे से मिटा दिया गया। साथ ही बुंदेली समाज ने नेहरू सरकार की उस ऐतिहासिक भूल को सुधार कर फिर से बुंदेलखंड राज्य बहाल करने की अपील की। बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने कहा कि हमारा बुंदेलखंड राज्य देश आजाद होने के 8 वर्ष 7 माह बाद तक अस्तित्व में था और नौगांव इसकी राजधानी थी।

बुंदेलखंड राज्य को बनाए रखने की 1953 में न्यायमूर्ति फजल अली की अध्यक्षता में बने प्रथम राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश को भी नेहरू सरकार ने खारिज कर दिया। आयोग के सदस्य हृदय नाथ कुंजरू और केएम पणिक्कर बुंदेलखंड राज्य को बनाए रखना चाहते थे। एक नवंबर,1956 को जब मध्यप्रदेश राज्य का गठन हुआ तो बुंदेलखंड राज्य को आधा-आधा बांटकर भारत के नक्शे से मिटा दिया गया। आजादी के वक्त जब देश की 562 रियासतों किया गया तो संविधान सभा ने 35 रियासतों को मिलाकर बुंदेलखंड बनाया था और कामता प्रसाद सक्सेना पहले मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी को बुंदेलखंड की जनता ने भरपूर समर्थन दिया है और अब मोदी जी को भी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए बुंदेलखंड राज्य बना देना चाहिए ताकि क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में लाया जा सके। सभी ने खून से खत लिखकर अलग राज्य दिए जाने की मांग की है।

वहीँ पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि पृथक राज्य बनाने के लिए बुंदेली समाज आंदोलन कर रहा है ये अलग राज्य से ही यहाँ के विक्स और आर्थिक मजबूती के लिए बहुत जरुरी है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बंटे इस बुंदेलखंड की जरूरतें और संस्कृति एक जैसी है, इसका विकास राज्य बनकर ही संभव है जिसके लिए केंद्र सरकार से अलग राज्य किये जाने की मांग कर रहा हूँ।

(महोबा से शान्तनु सोनी की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: बिना वीजा के भारतीय थाईलैंड जा सकेंगे, इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *