तमिल एक्टर-कंपोजर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने किया सुसाइड, परिवार सदमे में

Share

कंपोजर, एक्टर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी ने आज सुबह खुदकुशी कर ली है। इस खबर से पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के मुताबिक मीरा को उनके चेन्नई के घर में फांसी पर लटका पाया गया था, जिसके बाद एक निजी अस्पताल में उन्हें ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मीरा डिप्रेशन से जूझ रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबकि विजय एंटनी की बेटी मीरा सुबह 3 बजे चेन्नई स्थित अपने घर में मृत पाई गईं थी. वह 16 साल की थी और चेन्नई के एक फेमस स्कूल में पढ़ रही थी.

कौन है विजय एंटनी?

कंपोजर विजय एंटनी एक प्रसिद्ध संगीतकार हैं जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं और उन्होंने बहुत सारे क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। विजय और उनकी पत्नी फातिमा के दो बच्चे हैं मीरा और लारा। कंपोजर विजय एंटनी इन दिनों अपने एक्टिंग प्रोजेक्टों में बिजी हैं और इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रथम’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में चेन्नई में एक कॉन्सर्ट आयोजित किया था, जो काफी हिट रहा था।

ये भी पढ़ें- अनंतनाग मुठभेड़ के दौरान लापता हुए सिपाही प्रदीप सिंह का शव 5 दिन बाद बरामद