अनंतनाग मुठभेड़ के दौरान लापता हुए सिपाही प्रदीप सिंह का शव 5 दिन बाद बरामद

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में हुई मुठभेड़ के दौरान लापता हुए भारतीय सेना के 27 वर्षीय सिपाही प्रदीप सिंह के शव को बरामद किया गया है। उनकी गुमसुदगी 13 सितंबर से थी और 18 सितंबर को उनके मृत शव को पाया गया। यह इस क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले चौथे जवान हैं। प्रदीप सिंह, पंजाब के पटियाला से थे और उन्होंने भारतीय सेना में सात साल की सेवा की। उन्हें सेना की 19वीं राष्ट्रीय राइफल्स के सिख लाइट इंफ्रैंट्री का हिस्सा था। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी और बच्ची हैं।
मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है और दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
तीन और जवान भी गंवा चुके हैं जान
इस घातक मुठभेड़ में तीन और जवान भी जान गंवा चुके हैं जिनमें कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और डीएसपी हुमांयू मुजम्मिल भट्ट शामिल हैं। इस तरह, सिपाही प्रदीप सिंह की शहादत से देश ने एक और वीर जवान की खोई जान का दुख झेला है और सुरक्षा बलों के साथ कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ योजनाबद्ध कदम बढ़ाए जारहे हैं।
ये भी पढ़ें- आदित्य स्पेसक्राफ्ट निकला L1 पॉइंट की तरफ, पृथ्वी की ऑर्बिट से निकालने के लिए थ्रस्टर फायर किए गए