सनी पाजी की फिल्म गदर-2 ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग में बिके 20 लाख टिकट

Share

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट लोगों में साफ नजर आ रही थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग जैसे ही शुरू हुई थी लोगों ने पहले से ही टिकट बुक करके रख ली थी।

बता दें सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने एडवांस बुकिंग के मामले में इतिहास रच दिया है। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी दी है। अनिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 20 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिक गए हैं। फैंस ने भी इस पर खूब खुशी जाहिर की है।

बता दें सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि गदर 2 ने देश भर में 20 लाख से अधिक टिकटें बेची हैं। मूवी के कलाकार संग फैंस फिल्म की सफलता के लिए कड़ी प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि यह बॉक्स ऑफिस के लिए जरूर राहत साबित होगी। अब सनी देओल के बेटे करण ने अपने पिता के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, अधीर रंजन के सस्पेंशन पर सोनिया ने 10:30 बजे बुलाई बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें