Gadar 2 First Day Collection: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। पहले दिन फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है।
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिलीज के साथ ही फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है। फैंस लम्बे समय से ‘गदर’ के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। 22 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ है तो इसे भी फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। फिल्म के लिए फैंस के प्यार को देखते हुए सलमान खान भी खुद को फिल्म की तारीफ करने से नहीं रोक पाए।
सलमान ने किया ये पोस्ट
गदर 2 की रिलीज के बाद सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है साथ ही ‘गदर 2’ के फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी अपडेट दिया है। सलमान खान ने ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा – ‘ढ़ाई किलो का हाथ 40 करोड़ की ओपनिंग के बराबर। सनी पाजी जबरदस्तड गदर 2 की पूरी टीम को बधाइयां।‘
कैसी रही गदर 2 की ओपनिंग?
बात करें ‘गदर 2’ की ओपनिंग की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 40 से 45 करोड़ के बीच में कमाई की है। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचा दिया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और मनीष वाधवा जैसे स्टार्स हैं। ये सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है।
बता दें कि इस बार सनी देओल की अक्षय कुमार के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर है। एक तरफ जहां ‘गदर 2’ धमाल मचा रही है। वहीं अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की OMG 2 को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। OMG 2 को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से ही शानदार रिव्यूज मिले हैं।
ये भी पढ़ें: Jacqueline को सुकेश चंद्र ने तिहाड़ जेल से भेजा लव लेटर, कार्ड पर शायरी लिख दिल का दर्द किया बयां









